इस एक्ट्रेस की वजह से ट्रोल हो रहे क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर!
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने तेलुगु एक्ट्रेस प्रियंका जवालकर की एक पोस्ट पर कमेंट किया, जो अब वायरल हो गया.
हाल हे में प्रियंका जवालकर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्रिकटर वेंकटेश अय्यर ने Cute! लिखा
वेंकटेश अय्यर के इस कमेंट के रिप्लाई में एक्ट्रेस प्रियंका जवालकर ने लिखा Who? You?
प्रियंका जवालकर के रिप्लाई करते ही पोस्ट और कमेंट हुआ तेज़ी से वायरल।
फैंस पोस्ट के वायरल होने के साथ साथ दोनों के बीच हुई बातचीत के मज़े ले रहे हैं और दोनों के रिश्ते का अनुमान भी लगा रहे हैं।
कई लोगो ने प्रियंका को ये कहकर ट्रोल किया की इन्हे नहीं जानती, और कई लोगो ने अय्यर को लिखा की करवा ली बेज़्ज़ती।