75+ Best Suvichar In Hindi Status | सुविचार इन हिंदी

75+ Best Suvichar In Hindi Status सुविचार इन हिंदी
75+ Best Suvichar In Hindi Status सुविचार इन हिंदी

इंसान के सुविचार बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, यही विचार उपयोग जीवन की ऊंचाइयों पर ले जाते हैं, भगवान के समान ले जाते हैं और जिंदगी के हर दुख का सामना करने के लिए शक्ति देते हैं। Nice thought in hindi आपकी लाइफ को एक true कोट्स की तरह आप सभी मोटिवेट करेंगे, और सभी को बहुत पसंद आएंगे।

Suvichar In Hindi Status

Suvichar In Hindi Status
Suvichar In Hindi Status

Also Read:- Good Morning Inspirational Quotes

आप अपने Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत कीजिये, क्योंकि जितना आप सोंचते हो, जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है। 

माँ-बाप को बुढापा उतना कमजोर नही करता, जितना औलाद का रवैया कर देता है!

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो में कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है तुम कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊं..!

कोई काम कितना ही कठिन क्यों न हो, जिद और दृढ़ विश्वास से जरूर पूरा किया जा सकता है।

जिद होनी चाहिए कुछ भी हासिल करने की, वरना उम्मीद लगा के तो हर कोई बैठा है !

कुछ इस तरह ज़िद करना सीखो, जो लिखा ही नहीं इस मुकद्दर में, उसे भी हासिल करना सीखो ! 

समय की कद्र करो – कोई इतना अमीर नहीं कि अपना पुराना वक्त खरीद सकें, कोई इतना गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके !

नेक बनने की कोशिश करो। जैसे खूबसूरत बनने की करते हो!!

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता हैं.. संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं हैं। किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता हैं..

धमाकेदार सुविचार

Suvichar In Hindi Status
Suvichar In Hindi Status

जीवन जीना पक्षियों से सीखे जो अपने बच्चों को घोंसला बनाना नहीं सिर्फ उड़ना सिखाते हैं।

अपनी जुबान को मधुर बनाए- तन की खूबसूरती एक भ्रम है सबसे खूबसूरत तो आपकी वाणी है चाहे तो दिल चीर दे ! चाहे तो दिल जीत ले

नियत साफ रखो साहब कपड़े अगर गंदे हो तो भी चलेगा!!

मायूस मत हो वजूद तेरा छोटा नहीं, तू वो कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं !!

पहाड़ो पर बैठकर तप करना सरल है, लेकिन परिवार मे सबके बीच रहकर धीरज बनाये रखना कठिन है; और यही तप है।

जो संघर्ष में टिकता है वही इतिहास लिखता है।

सफलता में दुनिया उसके साथ होती है.  जिस-जिस पर ये जग हँसता है…

खुद को मेहनत में Fry करो, हारने के बाद और एक बार Try करो, मंजिल आपकी कदम चूमेगी, बस अपना Confidence लेवल High करो!

जिसने भी दुनिया को जगाने की कोशिश की वही मारा गया इसके लिए मुर्गे से अच्छा कोई उदाहरण नहीं।

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं एहसास होने लगता हैं माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे…

देर से बनो पर जरूर बनो क्योंकि लोग ख़ैरियत नहीं हैसियत पूछते है।

Hindi Suvichar On Life Status

Suvichar In Hindi Status
Suvichar In Hindi Status

Also Read:- Good Morning Images With Positive Words

कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता इसमें पसीना “संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है

“मेहनत” एक ऐसी सुनहरी चाबी है, ….जो बंद…  भाग्य के “दरवाजो” …को खोल देती है।  

रिश्ते जब मजबूत होते हैं बिन कहे महसूस होते हैं..

जीवन की हर समस्या Traffic Light की तरह ही होती है, थोड़ा समय शांति से प्रतीक्षा करने के बाद हरी जरूर होती है !

“मन” बडा चमत्कारी शब्द है इसके आगे “न” लगाने से “नमन” हो जाता है…. ओर पीछे “न” लगाने से “मनन” “नमन” ओर ‘मनन’ करते चलिए जीवन जीना आसान ओर सार्थक हो जाएगा..!!

चिंता और तनाव दूर करने का बस एक ही उपाय हैं.. आँखे बंद करके सुबह शाम मंत्र बोलिए ‘भाड़ में गई दुनिया’

बहुत गिनाते रहे तुम औरों के ‘गुण-दोष’.. अपने अंदर झाँक लो.. उड़ जाएंगे होश..!!

आज की मेहनत तुझे कल पहचान देगी हर वो लंबी रात जो तूने मेहनत करके बिताई है वो तुझे कल जरूर उसका इनाम देगी!

मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है, चाहे दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ते हो या ज़िन्दगी !

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है परंतु मन से हारा हुआ कभी जीत नहीं सकता …!!

जिंदगी साइकिल चलाने के जैसे है बैलेंस बनाए रखने के लिए आपको चलते रहना होता है।

कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे कि लोग रोने लगे तालियां बजाते बजाते!!

एक दिन अपने नाम का भी शोर आयेगा लोगों का तो वक़्त आता है अपना दौर आएगा..!!

दैनिक सुविचार इन हिंदी

Suvichar In Hindi Status
Suvichar In Hindi Status

मन एक भील शत्रु है, जो सदैव पीठ के पीछे से बार करता है।

यकीन तो सबको झूठ पर ही होता है सच तो अकसर साबित करना पड़ता है 

Block नहीं |gnore करना सिखो वरना तुम्हारी कामयाबी कैसे देखेंगे वो लोग !

इस संसार में हर किसी को अपने ज्ञान का घमंड है, परंतु किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं है !

कोई नहीं देगा तेरा साथ यहां तुझे लड़ना भी खुद है और संभलना भी खुद ही है !

नए दोस्त और पुराने दुश्मन से हमेशा सचेत रहो!!

किसी का विश्वास कभी मत तोड़ो..!!

हर मर्ज का इलाज नहीं दवाखाने में कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने में..!!

हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है। ‘मछली’ जंगल में नहीं दौड़ सकती, और ‘शेर’ पानी का राजा नहीं बन सकता, इसलिए अहमियत सभी को देना चाहिए।

सोचा है तो पूरा होगा, बस शुरू आज से करना होगा, तुझे दुनिया से बाद में, पहले खुद से लड़ना होगा! 

एक साधारण व्यक्ति भी यदि अपने मन पर काबू कर ले, तो वो महापुरुष बन सकता है, मन पर काबू पा लेने वाले के लिए सफलता पाना तो बेहद छोटी चीज है ।

कदर होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर ही क्योंकि बिना जरूरत के तो लोग मोमबत्ती भी नही जलाया करते.!

कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती है, कदर मौत की नहीं, सांस की होती है, प्यार तो बहुत लोग करते हैं दुनिया में, पर कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती है ! किसी का विश्वास कभी मत तोड़ो… 

खुद को इतना कमजोर मत होने दो कि तुम्हें किसी के एहसान की जरूरत हो।

जो अग्नि हमें गर्मी देती है वही हमें जला भी सकती है लेकिन यह अग्नि का दोष नहीं है। भक्ति सरोवर स्वामी विवेकानंद..!!

कहते हैं कि वक़्त सारे घाव भर देता है पर सच तो ये है कि हम दर्द के साथ जीना सीख लेते हैं..!!

समस्या अंत की तरफ इशारा नहीं करती, बल्कि रास्ता दिखाती है। ० रामायण

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है।

झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है।

सामने वाला आपका सम्मान तब तक करता है जब तक आप उसके आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुंचाते।

चाय और चरित्र जब भी गिरते हैं दाग जरूर लगते हैं।

दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही है हमारी शब्द चाहे जैसे भी हों खुलेआम बोलते है..!!

मेहनत पापा से सीखिए और संस्कार मां से बाकी सब दुनिया सिखा देगी..!!

हकदार बदल दिए जाते हैं किरदार बदल दिए जाते हैं ये दुनिया है साहब यहां मन्नत पूरी न हो तो रिश्ते क्या भगवान तक बदल दिए जाते हैं…!!

मतलब की बात सब समझ लेते है लेकिन बात का मतलब बहुत कम लोग ही समझ पाते है।

विचार ऐसे रखो कि तुम्हारे विचारों पर भी किसी को विचार करना पड़े।

बुराई की खासियत है कि वो कभी हार नहीं मानती और अच्छाई की खासियत ये है कि वो कभी हारती नहीं!!

कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है जितना गहरा अधिक हो कुआँ, उतना मीठा जल मिलता है.!

अपनी से इतनी दूरी न बढ़ाए की दरवाजा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े.!

मंज़िल से ज़रा कह दो अभी पहुंचा नही हूं मैं मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूं मैं..!!

जिस आदमी को यह गिलास आधा खाली दिखाई देता है उसकी सोच नकारात्मक है और जिसे यह आधा भरा हुआ दिखाई देता है उसकी सोच सकारात्मक है ।

मंजिल पाना तो दूर की बात है गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी ना देख पाओगे !

जो मानव अपनी निंदा सुन लेने के बाद भी शान्त है, वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है ।

सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ

Suvichar In Hindi Status
Suvichar In Hindi Status

मंजिल पाना तो दूर की बात है गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी ना देख पाओगे !

पिताजी अक्सर कहते हैं – मजबूत बनो बेटा, माँ-बाप रहम खा लेते हैं, ये दुनिया रहम नहीं khati.. 

ननिहाल की एक बात बहुत अच्छी लगती है, वहां लोग हमें हमारी माँ के नाम से पहचान karte hai.. 

सोचा है तो पूरा होगा, बस शुरू आज से करना होगा, तुझे दुनिया से बाद में, पहले खुद से लड़ना होगा!

जो मानव अपनी निंदा सुन लेने के बाद भी शान्त है, वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है। ” हमें अपनी निंदा से घबराना नहीं चाहिए ..!!

सोच का ही फर्क होता है, वरना समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने आती हैं..!!

मेहनत पापा से सीखिए और संस्कार मां से बाकी सब दुनिया सिखा देगी..!!

आज मैने सीखा स्पष्टीकरण वहाँ देना चाहिए जहाँ उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो, अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद खुद की नजरो मे गिराना है।

फर्क बहुत हैं तेरी और मेरी तालीम में….. तूने उस्तादों से सीखा मैंने हालातों से..

सोचा है तो पूरा होगा, बस शुरू आज से करना होगा, तुझे दुनिया से बाद में, पहले खुद से लड़ना होगा! 

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए… जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो..!

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है…

अकेले हो तो…… विचारों पर काबू रखो और • सबके साथ हो…. तो जुबान पर काबू रखो….

छोटी सी ज़िंदगी है, हर बात में खुश रहो जो चेहरा पास ना हो, उसकी आवाज में खुश रहो कोई रूठा हो आपसे, उसके अंदाज़ में खुश रहो जो लौट के नहीं आने वाले, उनकी याद में खुश रहो कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो..!!

मान और सम्मान की लड़ाई में कभी अकेले रह जायो तो रह लेना । पर किसी के सामने खुद को टूटने न देना । खुद का सम्मान करोगें तभी दूसरों से मान पायोगे..!!

आइना होती है ये जिंदगी…. तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी..!!

report this adLEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here